Best 210+ जय श्री कृष्ण शायरी हिन्दी | Krishna Shayari Status in Hindi 2 line

नमस्कार दोस्तो Shayari999.in ब्लॉग में आपका स्वागता है। इस लेख में हमने सभी कृष्ण भगवान जी के भक्तो के लिए बेहतरीन कृष्ण शायरी स्टेटस साझा किए है। अगर आप भी कृष्ण जी के भक्त हो तो आपको हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख में Krishna Shayari in Hindi, Radha Krishna Shayari, Shri Krishna Shayari, Jai shree krishna ji Shayari 2 line और Radha Krishna Shayari 2 line आदि जरूर पसंद आएंगे। इस लेख की बेहतरीन कृष्णा शायरी आपको जरूर पढ़नी चाहिए।  

अगर आप भी अपने WhatsApp Status में जय श्री कृष्ण शायरी, कान्हा जी शायरी लगाना चाहते हो तो मुझे नहीं लगता की आपको इस लेख से बेहतर शायरी किसी अन्य लेख में मिल जायेगी। इस लेख को हमने बड़ी मेहनत से लिखा है। इस लेख में लगभग सभी प्रकार की श्री कृष्ण जी शायरी हमने लिखी है। 


Krishna Shayari in Hindi


श्री कृष्ण को ये सारा ज़माना चाहता है
हर शख्स उसे, पाना चाहता है। 
पर श्री उसे अवश्य मिलते है 
जो उन्हें दिल से चाहता है। 

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो 
श्री कृष्ण जी की भक्ति करो। 


दिल नहीं लगता अब महफ़िलों मे मेरा
अब दिल तो श्री कृष्ण जी के भजन में लगने लगा है 


जय श्री कृष्ण शायरी हिन्दी | Krishna Shayari Status in Hindi


अभी तो पढ़ रहे हो 
पहले पूरा गीता पढ़ लो।।
श्री कृष्ण ने रण क्यू छोडा।
ये बात भी समझ लो ।।
अगर शांति प्रस्ताव से हो जाती है।
अपने अस्त्र को पीछे रख लो ।।



मुझे अब कृष्ण भक्ति की लत लग गई है
मैं अब इश्क मोहब्बत की बाते नही करता। 



💖सुनो कृष्णा तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को अपने दिल में 
बसाया है मैंने,
दुनिया आपको ढूंढ़ती - ढूंढ़ती हो 
जाएगी पागल,दिल के 
ऐसे कोने में छुपाया है मैंने।

 



*सुनो कृष्णा* 
 ये ज़िन्दगी तुम्हारे साथ हो,
 ये आरज़ू दिन रात हो...
 मै तुम्हारे संग संग चलू, 
 तुम हर सफ़र मै 
मेरे साथ हो...
 मै काँटों पर भी चल पडूँ,
 तुम्हारे प्यार कि जब बरसात हो..

    

Radha Krishna Shayari in Hindi



एक दिन हमने भी बदल
दिया किरदार अपना
अब हम इश्क मोहब्बत नहीं 
श्री कृष्ण की भक्ति करते है। 

जय श्री कृष्ण शायरी हिन्दी | Krishna Shayari Status in Hindi



गोविन्द का हाथ पकड़ने की बजाय, 
अपना हाथ गोविन्द को पकड़ा दीजिये,
हम गलती से हाथ छोड़ भी सकते है, 
किन्तु गोविन्द पकड़ेंगे तो कभी नहीं छोड़ेंगे..
   ....जय श्री कृष्णा🙏
............. राधे राधे जी❤️❤️


Radha Krishna Shayari 2 Line



जब हम श्री कृष्ण के दर पर गए…
वाफिस आने के मन ही नही किया।  


भक्ति अगर सच्ची हो तो 
कृष्ण जरूर मिलते है। 

जय श्री कृष्ण शायरी हिन्दी | Krishna Shayari Status in Hindi



प्रेम-प्रेम सब कहे 
प्रेम ना समझे कोई , 
राधा-कृष्ण सा अमर रहे ऐसा करे ना कोई , 
जन्मों की जो दूरी सहे 
क्या ऐसा है अब कोई 
अब तो पल में विश्वास ढहे प्रीत ना सच्ची कोई ,  
मेरे राधा-कृष्ण सा है, जग में ना दूजा कोई !! 


कृष्ण शायरी 2 लाइन


मैं अंधेरों से घिरा हुआ था
श्री कृष्ण आए रौशनी बनके



मैं गमों से भरा हुआ था
श्री कृष्ण आए खुशी बनके

जय श्री कृष्ण शायरी हिन्दी | Krishna Shayari Status in Hindi



प्रेम का सबसे सुंदर रूप कान्हा है
जितना देखोगे उतना गहरा प्रेम हो जायेगा। 


मैं जख्मों से घायल था
श्री कृष्ण आए तबीब बनके

श्री कृष्ण शायरी फोटो


मैं फकत कांटो को जनता था
श्री कृष्ण आए महकता हुआ गुलाब बनके

जय श्री कृष्ण शायरी हिन्दी | Krishna Shayari Status in Hindi



मैं आवारा सा इक परिंदा
श्री कृष्ण आए आशियाना बनके


आज तुझ को तुझ से ही चुराने का इरादा है। 
हे कृष्ण तुम्हारी भक्ति में रात भर जगाने का इरादा है। 


मैं ज़ाहिल था ज़हालत से भरा हुआ 
श्री कृष्ण आए मेरी तालीमी किताब बनके

जय श्री कृष्ण शायरी हिन्दी | Krishna Shayari Status in Hindi



मैं एहसासो से वाकिफ ना था
श्री कृष्ण आए मेरी एहसास बनके


कृष्ण शायरी हिंदी में



गमें दुनियां भाड़ में जाय
हमे तो सिर्फ कृष्ण जी से प्रेम हो जाए।  

सिर्फ एक तस्वीर देखता हूंँ श्री कृष्ण की,
और मेरे दिल को सुकून मिल जाता है। 


किसी की याद आए तो 
झट से फोन कर लीजिए, 
श्री कृष्ण की याद आए तो सिर्फ याद कर लीजिए।  


मैं दीवारों से लग कर रोता था 
श्री कृष्ण आए मेरा सहारा बनके

जय श्री कृष्ण शायरी हिन्दी | Krishna Shayari Status in Hindi




मैं मौत की तलाश मे था
श्री कृष्ण आए जिंदगी बनके


मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
हे मेरे कृष्ण अब मेरी जिंदगी में तुम्ही सब कुछ हो। 

"कंचन महल उन्हें दे"
          "श्याम"
"जिनके छत की आस"
           "नही"
"मैं मोर पंख की छांव में"
             "राज़ी"
"चाहें कुछ भी मेरे पास"
            "नही"


मुझे अब कृष्ण भक्ति की लत लग गई है
मैं झूठी मोहब्बत के दावे नही करता। 

जब भी तुम्हारी याद आती है। 
तुम्हारा नाम ले लेता हु कृष्णा। 

जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाये
वह नाम श्री कृष्ण का है। 

बड़ा खामोश रहता था मै।
फिर कृष्ण की भक्ति करने लगे। 
अब जिंदगी में मजे ही मजे है। 

हे कृष्णा तेरी भक्ति ने दिया सुकून इतना,
कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे। 

कौन कहेगा उसे अनाथ 
जिसके सर पर हो कान्हा जी का हाथ। 


उससे बिछड़ के मुझको ये मालूम हुआ है ,
इस दुनिया में इश्क, मोहब्बत से अच्छा तो श्री कृष्ण जी की भक्ति अच्छी है।

तुम्हारे नाम के सिवा अब और क्या ही आयेगा।"
हम तो कर पल कृष्णा, कृष्णा बोलते है इस के अलावा हमे और कुछ आता भी नहीं। 


कृष्ण सभी के पासंददीद भगवान है। कृष्णा काफी ज्यादा नटखट भी है। अगर आपको भी इन्ही नटखट कृष्ण की इस लेख की शायरी पसंद आई है तो आप हमे कॉमेंट में जरूर बताएं साथ ही आप इस लेख को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो। 

कृष्ण शायरी पढ़ने में बहुत आनंद आता है। अगर आप भी इस आनंद को अनुभव करना चाहते हो तो आपको इस लेख की सभी शायरी अवश्य पढ़नी चाहिए। अगर आप हमारे द्वारा लिखी गई इस लेख की सभी कृष्ण शायरी पढ़ते हो तो आप कृष्ण भक्ति में आनंद का अनुभव करोगे। इस लेख की शायरी पढ़ते समय आपको ऐसा लगेगा की श्री कृष्ण आपके आस पास ही है। 
Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

और नया पुराने