Best 120+ बांके बिहारी शायरी हिंदी | Banke bihari shayari in hindi

कृष्ण भगवान को बहुत से भक्त बांके बिहारी भी कहते हैं और इसी नाम से उनकी पूजा भी करते हैं। बांके बिहारी जी का मंदिर वृंदावन में स्थित है। जहां पर प्रतिदिन बहुत भक्तों की भीड़ होती है। यह सब भक्त बांके बिहारी जी के दर्शन करने आते हैं। यह भक्त बांके बिहारी जी के दर्शन करके अपनी मनोकामना मांगते हैं। भगवान बांके बिहारी जी सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं इसी वजह से भक्तों की आस्था बांके बिहारी जी पर होती है। मुझे ऐसा लगता है कि आप भी बांके बिहारी जी के भक्त हो इसी वजह से आप इस लेख में बांके बिहारी जी की शायरी पढ़ने आए हो। आप इस लेख में बांके बिहारी जी की भक्ति वाली शायरी पढ़ सकते हो यह शायरी आपको बातें बिहारी जी की भक्ति से जोड़ने में मदद करेगी। आप इस शायरियों के द्वारा बांके बिहारी जी की भक्ति के आनंद ले सकते हो। यह सभी शायरियाँ हमने उन सभी भक्तों के लिए लिखी है जो की बांके बिहारी जी की भक्ति करते हैं।

बांके बिहारी शायरी

 
बांके बिहारी शायरी हिंदी | Banke bihari shayari in hindi


ये प्यार व्यार छोड़ो
मेरे बांके बिहारी जी कि भक्ति से नाता जोड़ो। 


दिल नहीं लगता अब महफ़िलों मे मेरा
अब दिल तो बांके बिहारी जी के भजन में लगने लगा है 




ज़िन्दगी में रोज़ नए ग़म
आते है जनाब पर बांके बिहारी जी का नाम लेते ही
सब चले जाते है।  

बांके बिहारी शायरी हिंदी | Banke bihari shayari in hindi



अब मुझे महफिलों की
जरूरत नहीं रही
क्योंकि हम में बांके बिहारी जी की
 भक्ति करने लगा हूं। 


आज तुझ को तुझ से ही 
चुराने का इरादा है। 
हे बांके बिहारी जी तुम्हारी भक्ति में रात भर जगाने का इरादा है। 


रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया बांके बिहारी जी तेरा दरबार.

बांके बिहारी शायरी हिंदी | Banke bihari shayari in hindi




किसी की याद आए तो 
झट से फोन कर लीजिए, 
बांके बिहारी जी की याद आए तो सिर्फ याद कर लीजिए।  

मंज़िले मुझे छोड़ गयी
वह तो सुकर है मेरे बांके बिहारी जी का 
जो उन्होंने मुझे समाल लिया। 



मेरे आज मैं मेरे कल मैं तुम। 
मेरे साथ मेरे हर पल में 
हो तुम। 
तुम से सुबह तुम से श्याम। 
मेरे होठों पर हे बाँके बिहारी बस तुम्हरा ही नाम।

बांके बिहारी शायरी हिंदी | Banke bihari shayari in hindi

 


प्रेम का सबसे सुंदर रूप बांके बिहारी जी है
जितना देखोगे उतना गहरा प्रेम हो जायेगा। 


दिल के बड़े खूबसूरत 
होते है वो लोग
जो बांके बिहारी जी की भक्ति करते है। 

बांके बिहारी शायरी स्टेटस


मैं दीवारों से लग कर रोता था 
बांके बिहारी जी आए मेरा सहारा बनके


बांके बिहारी शायरी हिंदी | Banke bihari shayari in hindi


जब भी कोई पूछता है 
आज कल कहां है
मेरा एक ही जवाब रहता है बांके बिहारी जी कि भक्ति में। 


भक्ति अगर सच्ची हो तो 
बांके बिहारी जी जरूर मिलते है। 


💖सुनो बांके बिहारी जी तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को अपने दिल में 
बसाया है मैंने,
दुनिया आपको ढूंढ़ती - ढूंढ़ती हो 
जाएगी पागल,दिल के 
ऐसे कोने में छुपाया है मैंने।
 
बांके बिहारी शायरी हिंदी | Banke bihari shayari in hindi



एक दिन हमने भी बदल
दिया किरदार अपना
अब हम इश्क मोहब्बत नहीं 
बांके बिहारी जी की भक्ति करते है। 


आज सारे दर्द को, ताजा कर लें
बांके बिहारी जी कि भक्ति कर के 
सारे दर्द को खत्म कर ले। 



इन आँखो को जब जब
बांके बिहारी जी का दीदार हो जाता है,,,
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे
लिए त्यौहार हो जाता है....

बांके बिहारी शायरी हिंदी | Banke bihari shayari in hindi



जब हम बांके बिहारी जी के दर पर गए…
वाफिस आने के मन ही नही किया।  



सबकी अपनी दुनिया है,
मेरी दुनिया आप हो बांके बिहारी जी 


बांके बिहारी जी को ये सारा ज़माना चाहता है
हर शख्स उसे, पाना चाहता है। 
पर बांके बिहारी जी उसे अवश्य मिलते है 
जो उन्हें दिल से चाहता है। 

बांके बिहारी शायरी हिंदी | Banke bihari shayari in hindi



आज परेशानी है तो सुकून भी आएगा,
मुझे मेरे बालाजी महाराज पर विश्वास है। 
मुझे परेशानी से दूर ले जायेंगे।  



मंजिल भी तुम हो 
तलाश भी तुम हो,
हे मेरे बांके बिहार जी अब मेरी जिंदगी में तुम्ही सब कुछ हो। 


तेरे चरनो मे आकर..ऐ मेरे बांके बिहारी जी, 
मेरा सुख का दरवाजा खुला हैं ..
जमीं पर होंगे बड़े बड़े डॉक्टर,
लेकिन तू मेरे हर 
दर्द की दवा हैं🙏

बांके बिहारी शायरी हिंदी | Banke bihari shayari in hindi



हे बांके बिहारी जी! सब्र है , 
कि जो मेरा है वो मुझे ही मिलेगा...!! ❤

Banke bihari shayari in hindi


खुशियों भरी जिंदगी जीनी है तो 
एक काम किया कीजिए। 
रोजाना अपने होंठो से बांके बिहारी जी का नाम ले लीजिये।



मुझे अब बांके बिहारी जी की भक्ति की लत लग गई है
मैं झूठी मोहब्बत के दावे नही करता। 

बांके बिहारी शायरी हिंदी | Banke bihari shayari in hindi



दिल से सुकून का पता पूछा
तो जवाब आया...
बांके बिहारी जी की भक्ति ही सुकून का जरिया है।  



फिक्र मत करो जिस 
बांके बिहारी जी ने दिल ,
मिलाया है वो नसीब भी मिला देंगे। 


मैं मौत की तलाश मे था
बांके बिहार जी आए जिंदगी बनके

सिर्फ एक तस्वीर देखता हूंँ बांके बिहारी जी की,
और मेरे दिल को सुकून मिल जाता है। 

कौन कहेगा उसे अनाथ 
जिसके सर पर हो बांके बिहारी जी का हाथ। 


हे बांके बिहारी आपकी भक्ति ने दिया सुकून इतना,
कि आपके अलावा कोई अच्छा नहीं लगता। 


बाक़ी सब फीका और सादा हो जाए,
बस बांके बिहारी जी की भक्ति हर रोज मेरे लिए ज़्यादा हो जाए। 


तो कैसी लगी बांके बिहारी जी के भक्तों आपको इस लेख की बांके बिहारी जी शायरी। मुझे आशा है कि इस लेख की बांके बिहारी जी शायरी आपके मन को जरूर आनंद से भर देगी। आप इस लेख की शायरी से बांके बिहारी जी को पा सकते हो। आप बांके बिहारी जी शायरी से बांके बिहारी जी की भक्ति में मन लगा सकते हो। 

Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

और नया पुराने