दोस्तो मुझे पता है कि आपका भी किसी ने दिल तोड़ा है। आप भी मोहब्बत के भटके हुए आशिक हो। आपने भी किसी से बहुत ज्यादा प्यार किया है उस शख्स ने आपको भी धोखा दिया है उस शख्स ने अगर आपके दिल को भी दुखाया है तो आप एक सही लेख में आए हो। इस लेख में उन्हीं लोगों का स्वागत है जिनका इश्क, मोहब्बत, प्यार में दिल टूटा है अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हो तो आपका भी इस लेख में स्वागत है। इस लेख में हमने दिल तोड़ने वालों के ऊपर दिल टूटने वाली शायरियां लिखी है। इस लेख कि दिल टूटने वाली शायरियां उन सभी दीवानों को पढ़नी चाहिए जिनका दिल मोहब्बत में टूटा है। यह दिल तोड़ने वाला भी अपना खास शख्स होता है और इसी खास शख्स को अपना दर्द दिखाने के लिए हम अपने व्हाट्सएप स्टेटस में Dil Todne wali Shayari status लगाते है।
कुछ बेवफाए होती है जो मोहब्बत में दिल तोड़ देती है। ऐसा देखा जाए तो गलती भी हमारी ही होती हैं कि हम इन बेवफाओं को दिल दे बैठते है। हमें भी मालूम कहा होता है कि हम जिस शख्स से प्यार कर रहे है यह बेवफा होगा।
Dil Todne wali Shayari | दिल तोड़ने वाली शायरी
बैठे बैठे भी दिल घबरा जाता है,तुम्हारा दिल तोड़ना जब याद आता है।
जहाँ देखो वहाँ शायर,इस इश्क ने इतने दिल जो तोड़े है।
चलो दिल की अदलाबदली कर ले,दिल टूटने पर दर्द कितना होता है तुम समझ जाओगे।
दिल की इस तबाही का इल्ज़ाम हम किसे दें।अपना दिल तो हमने ही उसे दिया था।
जिसे लोग इश्क कहते है।मैं उसे मौत कहता हूं।
Dil todne wali shayari Hindi
लगाके इश्क़ की बाजी सुना है तुम दिल दे बैठे हो,
यह भी याद रखना इस दुनिया के लोग दूसरे के दिल को तोड़ देते है।
बड़ी बेरहम है वह बेवफा लड़की
बस मुस्कुराती है और दिल तोड़
देती है।
💔❤️🩹
ज़िंदगी में सबसे ज़्यादा दर्द..
दिल टूटने पर होता है।
Heart touching breakup dil todne wali shayari | Sad breakup dil todne wali shayari
जो गुजर रही है दिल पे
यह सिर्फ हम ही जानते हैं।
ना छेड़ो मेरी जख्मों को यारो।
दिल टूटा है मेरा, कोई कांच नहीं।
मैंने यह दिल उसे दे दिया जो
इस दिल के काबिल ना था।
love dil todne wali shayari
मार देता वो हमे तब तो अच्छा रहता।
दिल तोड़ कर उसने हमें यूं तड़पाया है।
मसला ये नही की मैं गलत हूं या सही हूं..
मसला यह है कि तुमने मेरा दिल तोड़ा है।
अपनी आदत लगाकर अक्सर
लोग यूं तड़पाते हैं।
अपना बनाकर एक दिन दिल तोड़ जाते हैं।
जब छोड़ना ही था तो
अपना क्यो बनाए...
जब दिल तोड़ना ही था तो दिल से दिल क्यों लगाया।
breakup dil todne wali shayari | dil todne wali shayari 2 line
दिल का हर दर्द सुनाने के लिए...
हम कब से बेताब हैं।
कोई होना भी चाहिए इस जिंदगी में दिल का दर्द सुनने के लिए।
वाह यार तुम भी कमाल करते हो..!!
हमारा दिल तोड़ते हो और महफिल में कहते हो कि तुम हमसे प्यार करते हो। 💔💔🥺🥺
अजीब सा दौर चल रहा है जनाब...
दिल तोड़ भी जाते है और बेवफा बोल भी जाते है।
💔🥹
चलो कोई तो मजबूरी होगी तुम्हारी
हमें भरोसा है कि तुम बेवफा तो नहीं हो सकती।
प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line
मोहब्बत को समझना है तो
यह समझ लो दिल टूटने का खेल है।💔
एक बेवफा का मनपसंद खिलौना था दिल मेरा ...
टूटने पर भी ; उसे रोना नहीं आया .... !!
वह आई थी माफी मांगने हमसे।
पर उसने दिल तो पहले ही तोड़ दिया..💔🖤
मोहब्बत में दिल टूटने वाली शायरी
इश्क, मोहब्बत, प्यार क्या है उस इंसान से पूछो
जिसने अपना दिल टूटने के बाद भी इंतजार किया हो।
शायरी तो शायर करते है...
हम मरीज हैं...
टूटे हुए दिल के.. दर्द लिख देते है...
🥰💔🥀🤌🏻🤧✨🥹
जब खेलना ही हैं तो दुनियां
मे बहुत खिलौने हैं यार.....
तुम्हें मेरा यह नाजुक दिल ही मिला था क्या खेलने के लिए।
दिल इस तरफ टूटा है मेरा की
अब किसी से भी दिल लगाने से डरता हूं मैं।
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 2 Line | बेवफा शायरी दिल टूटने वाली फोटो
कोई उन्हें भी नौकरी दे दो साहब..
डिग्री है उनके पास दिल तोड़ने की..🤗
एक आखिरी ख्वाहिश है तुमसे मिलने की
तुम मेरे जनाजे पर आओगे क्या?
तेरे लिए एक दुआ करना चाहता हूं।
मुझे दुख है तेरे जाने का पर तू खुश रहे हमेशा मैं बस यही चाहता हूं।
हमने एक गलती कुछ ऐसी की थी।
काँच का दिल था हमारा और मोहब्बत पत्थर से की थी
💔💔💔
इस प्यार का कुछ ऐसा लफड़ा है कि
अक्सर दिल तोड़ने वालो से होता हैं...!!!
दिल टूटने वाली शायरी boy
मंजूर है सौ बार टूटना इसे,
मगर ये दिल ज़िद्द मोहब्बत की छोड़ता कहां है....
कभी भी खुशी में
शायरी नहीं लिखी जाती,
ये वो धुन है
जो दिल टूटने पर बनती है..!!
लोग इश्क को खूबसूरत मानते है।
अब उन्हें कौन बताए कि
दिल टूटने की वजह इश्क ही तो है
दिल टूट जाने वाली शायरी Girl
उम्मीद, तुमसे थी
इसलिए ना टूटने का भरोसा था
पर तुम्हें,
उम्मीद छोड़ कर
मेरा दिल तोड़ना
ज्यादा मजेदार लगा.....
पता नहीं हमें मालूम होते हुए भी उनसे मोहब्बत क्यों हो गई थी।
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे।
जब हमारा दिल टूटा तो हम उन्हें गलत भी ना कह सके।
लगता है फिर से दिल टूटने वाला है।
किसी ने हमारी तरफ देख कर मुस्कुराया है।
दिल टूटने वाली शायरी copy paste
डर जाते हैं अक्सर दिल टूटने के बाद लोग
इश्क मोहब्बत प्यार से डर लगने लगता है।
लोग डरते थे उनसे मोहब्बत करने को
हम उनसे मोहब्बत कर बैठे।
हमें मालूम न था।
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे।
एक दिन हमारा भी तोड़ बैठे।
दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक
वह मेरा दिल तोड़ के मुझसे माफी मांग रहे थे।
अब उन्हें किस मुंह से बताऊं कि
दिल तोड़ने से पहले ये तो सोचा होता
टूटा हुआ दिल तोड़ने वाले को माफ नहीं कर सकता।
हम जिसके लिए दुनिया भूले,
उसने हमें ही भुला दिया।
उसने न जाने किस बात का हमसे यूं बदला लिया।
हमारे नाजुक दिल को बेरहमी से तोड़ दिया।
मोहब्बत के दीवानों मुझे लगता है कि आपने हमारे द्वारा इस लेख में बड़ी मेहनत से लिखी गई Dil Todne wali Shayari पढ़ी होगी। अगर आपने इस लेख की दिल टूटने वाली शायरी भी पढ़ी है तो मैं आपका दिल से धन्यवाद करता हूं। अगर आपका यह दिल किसी बेवफा ने तोड़ा है तो आपको बेवफा शायरी भी पढ़नी चाहिए। हम दिल टूटने वाली शायरियों के साथ साथ बेवफा शायरी भी बहुत अच्छी लिखते है। आपको जिस तरफ शायरी पढ़ने का शौक है ठीक उसी प्रकार हमे भी शायरी लिखने का शौक है।
यह भी पढ़े :-