प्यार भरी शायरी ज्यादातर कपल को अधिक पसंद आती है। प्यार भरी शायरी में इश्क , मोहब्बत, रोमांटिक प्यार सब होता है। आप भी किसी से सच्चा प्रेम करते हो तो आपको इस लेख की प्यार भरी शायरी जरूर पढ़नी चाहिए। इस पोस्ट की खूबसूरत शायरी बहुत ही अच्छी है। प्यार भरी शायरी आपके मूड को रोमांटिक बना सकती है। इस लेख में हमने रोमांटिक प्यार भरी शायरी दो लाइन भी लिखी है। हमने फोटो पर भी प्यार भरी शायरी लिखी है। जिसे सब लोग प्यार भरी शायरी फोटो लिख कर ढूंढते है।
अगर आप हमारे द्वारा लिखी गई इस लेख की Pyar Bhari shayari पढ़ते हो तो आपका प्यार आपके साथी के प्रति और ज्यादा बढ़ जाता है। कपल की सब से ज्यादा पसंद की जाने वाली प्यार भरी शायरी आपको इसी लेख में मिलेगी। इस लेख की शायरी लिखने में हमारी Shayari999.in मंच की टीम ने बहुत मेहनत की है।
Pyar bhari shayari | प्यार भरी शायरी
इज़हार की जरूरत नहीं
हमे तो उसकी बातों से ही पता चल जाता है कि
वह हमसे कितना सारा प्यार करती है।
इश्क क्या होती है
हम नहीं जानते थे ,
पर जब तुम मिले तो इश्क बेशुमार हो गया।
कितना चाहूं की मेरा हो जाए...
जितना मैं चाहूं उतना वह भी चाहे।
प्यार भरी शायरी दो लाइन
ना वादा है और ना कोई क़समें है....
फिर भी वह रहती मेरे दिल में है।
किसी और का नही हमे बस एक एक तेरा ही सहारा है ,,
तू ही है मेरे दिल में और तू ही हमारा है।
मुझे ना चांद ना तारा चाहिए.....
मुझे तो अपनी जिंदगी में सिर्फ तुम्हारा साथ चाहिए।
रोमांटिक प्यार भरी शायरी
पता है हम इतने खुश क्यों हैं
क्योंकि आप हमारे साथ हो।
मत कर हिसाब मेरे प्यार का,
हम तुझ से बेहिसाब प्यार करते है।
मैं नही कह रहा की हर बात समझ
मैं बस इतना कहता हूं कि तू दिल की बात समझ।
रोमांटिक प्यार भरी शायरी 2 line | रोमांटिक प्यार भरी शायरी दो लाइन
मनपसंद शख्स मिल जाए तो,
जिंदगी खूबसूरत लगती है।
हमने कब कहा कि हमें चांद चाहिए...
हमें तो तुम्हारा जिंदगी भर के लिए साथ चाहिए।
खतरनाक प्यार भरी शायरी
जैसे भूख को समझने के लिए, हमे भूखा रहना पड़ता है...!!
वैसे ही प्यार को समझने के लिए प्यार करना पड़ता है।
कभी हमारी भी ऐसी मुलाकात हो जाए,
मैं सिर्फ सोचूं तुम्हारे बारे में और तुमसे मुलाकात हो जाए।
तुम्हें सबसे प्यारा जब भी लिखा
मैंने तुम्हें दिल का "सुकून" लिखा.....!❤️
कुछ भी ना बचा हर बात हो गई..
आज उसके और मेरे दिल की मुलाकात हो गई।
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
प्यार निभाना आता नही पर
तुम सिखाना चाहो तो सीख सकता हूं।
मेरी पसन्द लाजवाब है।
आप अपनी ही मिसाल ले लो!🩵😙
खूबसूरत प्यार भरी शायरी 2 line
आप समुंद्र की बात करते हो
डूबने के लिए तो आपका प्यार की काफी है।
मुझे जीना है आपके साथ।
क्या आप पकड़ना चाहोगी मेरा हाथ।
प्यार भरी शायरी स्टेटस
सब कहते है मैं पागल हूं..,
लोग सच ही कहते है मैं तुम्हारे प्यार में पागल हूं।
जिसे मैं दिल से प्यार करता हूं
वह शख्स आप हो।
चलो ना इश्क़ की दुनिया
हम कहीं और बसाए....
इस दुनिया से चलकर हम दोनों कहीं दूर चले जाएं।
लव प्यार भरी शायरी
मुझे अच्छा लगता है
जब तुझे अच्छा लगता है।
तू ही मेरी जान तू ही मेरा प्यार....
तुझसे कभी जुदा नहीं होना है मेरे यार।
प्यार तुमसे करते है तो
झगड़ा करने कहीं और थोड़ी ना जाएंगे 🥲😅
तुम मुस्कान हो
मेरे लबों की...
तुम जब साथ होते हो तो चेहरे पर मुस्कुराहट बनी रहती है।
प्यार भरी शायरी प्रेमिका के लिए
तुम कहते हों ना
बहुत प्यार करता हूं...
तुम भी तो मुझे दिल से प्यार करते हो।
तुमसे है प्यार हमे
तुम थे तुम हो और
हमेशा तुम ही रहोगे इस दिल में।
जो आपसे कुछ नहीं चाहते,
वह सिर्फ आपको चाहते है।
सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी
उसे पता है मैं उससे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं।
इस लिए ही तो मैं उससे रोज लड़ता हूं।
काश! एक दिन ऐसा आए
वक्त पल पल थम जाए.....
तू मेरी गोद में सिर रख कर सो जाए।
माथे पर बिंदी लगा कर आई है
वह मेरे लिए खुद को सज़ा कर आई है l ❤️✨
शाम भी खास है, वक्त भी खास है।
एक खूबसूरत शख्स मेरे साथ है।
हम एक न एक दिन तो मर जाएंगे
लेकिन उससे पहले तुम्हें जिंदगी भर चाहेंगे।
लड़कों की प्यार भरी शायरी
खबर अखबार में कल ये छपवानी है।
पुन्नू अंकित की दीवानी है।
तुम देना साथ मेरा...
मैंने मान लिया है तुझ को मेरा।
चलो ना साथ चलते हैं समुंदर के किनारे,
आप मेरे साथ समुद्र के किनारे लगते हो बड़े प्यारे।
मै प्यार करता था,करता हूं और करता रहूंगा
तुम्हे यकीन ना हो तो मैं अपनी कसम खा कर बोल सकता हूं।
जिसे खोने का डर लगता है ना ...
उसकी चाहत और बढ़ जाती है ...।।।
जिस शख्स से तुम्हारा खूनी रिश्ता ना हो।
अगर वह तुम्हारी फरवाह करता है तो वह किसी
खूनी रिश्ते से कम नहीं है।
महक उठता हूं मैं बस इक
ख्याल से तेरे...🥀
खुश हु मैं क्योंकि साथ है तू मेरे।
जब मेरी आँखों में देखते
हुए आप मुस्कराते हैं।
आपके यह नखरे मेरे दिल को
बहुत पसंद आते है।
मुझे बस तुम चाहिए।
मुझे जीवन भर तुम्हारा साथ चाहिए।
मुझे अपने हाथों में तुम्हारा हाथ चाहिए।
बातें तो यूँ भी .,
सबके साथ हो जाती है....!!
लेकिन जब तुम्हारे साथ होती है तो दिल को सुकून मिलता है।
हमारे द्वारा लिखी गई प्यार भरी शायरी पढ़ने का मजा ही कुछ अलग है। इन्हें पढ़ने से प्यार भी बढ़ता है और पढ़ते समय मजा भी आता है। आपने भी इस लेख की Pyar Bhari shayari पढ़ी है तो मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि आपको इस लेख की शायरी पढ़ कर जरूर अच्छा लगा होगा। आप इस लेख की शायरी को अपने प्यार के साथ भी शेयर कर सकते हो। हम जिस से प्यार करते है और उस के साथ प्यार भरी शायरी शेयर करते है तो हमारा प्यार और ज्यादा बढ़ जाता है।
जहां प्यार की बात है वहां आपको भी हमारी बात मान लेनी चाहिए। इस लेख को आप जब अपने साथी के साथ शेयर करोगे तब आपका प्यार तो बढ़ेगा ही साथ मैं हमारे द्वारा इस लेख को लिखने का उद्देश्य भी पूर्ण होगा। हम ज्यादातर लेख इसी लिए लिखते है कि हमारे द्वारा लिखे गए लेख सभी शायरी पढ़ने वालों को पसंद आते है।