दोस्तों क्या आपने भी किसी से सच्चा प्यार किया है हां अगर आपने सच्चा प्यार किया है वह आपको अपने लवर के द्वारा छोड़ दिया गया है तो आपका इस लेख में हम दिल से स्वागत करते हैं। इस लेख में हमने प्यार में छोड़कर जाने वाली शायरी, प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line, प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी है।
दोस्तों अगर आप प्यार के दर्द को महसूस कर रहे हो तो आपको इस लेख कि यह Pyar mein chhodkar jaane wali shayari जरूर पढ़नी चाहिए। हमें इस प्रकार की शायरी लिखने का बहुत ज्यादा अनुभव है और हमने इस पोस्ट कि जो भी दिल टूटने वाली शायरी, प्यार में छोड़कर जाने वाली शायरियां लिखी है वह हमारे अनुभव से ही लिखी है। एक बात हम आपसे करते हैं कि अगर आप हमारे द्वारा लिखी गई इस लेख की शायरी को पढ़ते हो तो आप इन शायरियों को अपनी जिंदगी में कभी भूल नहीं पाओगे।
जो छोड़ के चला जाता है उसका तो कुछ नहीं जाता
मगर जो बचता है उसका तो मानो सारी दुनियां उजड़ जाती🥹🥹
जिनके खुद के किस्से अधूरे हो।
वो कहानी, बेहतरीन लिखते हैं।
✨🥀
मेरी आँखों में छुपी उदासी को
समझने वाला कोई बचा ही नहीं। 💔😢
अगर तुम्हे छोड़कर ही जाना था तो isq e jahan का वास्ता हमसे क्यों रखा तुमने🥀🖤
उसे राहत है, मुझे अंदेखा करके
और अब यहां, हमारी ये चाहत फिकी पडी हैं
तुम क्या गए हमको छोड़कर
सुना लगता हे ये संसार सारा
छोड़कर जाना तों प्रकृति नियम है,
दुःख का कारण तों असमय छोड़कर जाना है...!
❤️🩹🌷
घर बसा लेते हैं लोग अपनी मोहब्बत छोड़कर,,
हर कोई दुनिया में हम जैसा नहीं होता.......✨💔
जो सच्चा प्रेम करते है वो क्षमा करते,
ऐसे छोड़कर कर नहीं जाते,
जो छोड़ कर जाते उन्होंने ने
कभी प्रेम किया ही नहीं था।
किसी ने पूछा आप अब क्या करते हो....?
हमने भी कह दिया हमें छोड़कर जाने वाली उस बेवफा को याद करते हैं।
हम न जायेगे आपको छोड़कर कभी,
यह कहने वाले अक्सर सबसे पहले छोड़कर जाते हैं।
तुम्हीं ने खाई थी कसम कि कभी ना छोड़ेंगे साथ
फिर आज बीच भंवर में छोड़कर क्यों जा रहे हो हाथ!
एक बात याद रखना, मेरी ज़िंदगी में तुम हमेशा रहोगे
चाहे प्यार बनकर या चाहे दर्द बनकर।
हर कोई चला जाता है मुझे तन्हा और अकेला छोडकर,
चाहे कितनी भी कर लूं कदर और परवाह किसी की......
😊😊😊😊😊
आज तो चाँद ने भी मुझसे सवाल पूछा ऐ - ग़ालिब 🌝
और कितने दिन याद करेगा उस छोड़कर जाने वाली को।
मुझे छोड़कर वो बहुत
खुश है तो शिकायत कैसी ,
अब मैं उन्हें खुश भी ना
देखु तो फिर ये मोहब्बत कैसी ..!!
बहुत सुन्दर
पर वास्तविकता से परे है😢
तेरे लिए सबकुछ छोड़कर तेरी ना रही मैं,
दुनिया भी गई इश्क में, तुझ से भी गई मैं...!!
वैसे तो वो दिमाग से पैदल थी...😉
पर मुझे छोड़कर बड़ी तेज़ भागी...😅
"कि तुमसे इश्क़ नहीं होता ..,
तो करना जरूरी नहीं ..,
हम एक तरफा इश्क में भी खुश रह लेंगे।
देखो ना हम पास आने लगे
देखो ये दि तुम लुभाने लगे
करते थे छोड़कर जाने की बातें
अब ये ख़्याल भी तड़पाने लगे💞
वह मुझे अकेला छोड़कर अपने
नए इश्क की खैरियत चाहती थी
कोई उन्हें कह दे किसी का दिल
तोड़कर दुआ कबूल नहीं होती
प्रेम हो या भोजन,
किसी को जरूर से ज्यादा दे दो ,
तो वह अधूरा छोड़कर चला ही जाता है....
ना किसी चीज की उम्मीद है तुमसे
ना कोई वादा करना तुम
हम अकेली जिंदगी गुजार लेंगे
छोड़कर जाना चाहो तो जा सकती हो तुम।
धड़कन से अभी उतरे नहीं हो
छोड़कर गये हो अभी मरे नहीं हो
देह इच्छा तन मन और ये जीवन
सब होते हुए भी तुम मेरे नहीं हो
तू वो कर जो तेरा मन चाहता है,
ये दीवाना तो ओढ़ना कफ़न चाहता है,
जिसके पास जा रहे हो मुझे छोड़कर,
यकीन कर वो तेरा बदन चाहता है।
टूट जाता है हर रिश्ता,
जब पैसे पास नही होते !!
छोड़कर चली जाती है लड़कियां,
हर लड़के उनके लिए जब इतने खाश नही होते !!
ज़िंदगी का हर राज़ लिखा नहीं जाता,
मुझे अकेला छोड़कर उसने बेवफाई की है
फिर भी उसको मुझसे बेवफा कहा नहीं जाता।
चले जाओगे तन्हा छोड़कर तुम
मुझे मालूम है जब तुम ठान लोगे,
लुटा बैठा हूँ सब तेरी चाहत में
फ़क़त इमान है क्या इमान लोगे..?
वो मुझे छोड़कर जा रहे हैं किसी और के साथ घर बसाने को,
और अब मैं उन्हें खुश भी ना देखू तो मोहब्बत कैसी,
जा हम तुझे दुआ देते हैं चाहे मेरे बाद जिसके भी साथ तू रहे हमेशा खुश रहे.....
😊😊😊😊😊
आज कल
अपने भी पराए हो जाते है जब वक्त खराब हो
लाखों बन जाते है रिश्ते आप की ऊंची छत देखकर।
जो बस गया इक दफा रूह में...
वो खो भी जाए तो खो नहीं सकता...
दोस्तों आपने हमारे द्वारा लिखी गई यह प्यार में छोड़कर जाने वाली शायरी पढ़ते समय दर्द का अनुभव करा है तो वाकई में हमारी शायरियां दमदार है। आप यह प्यार में छोड़कर जाने वाली शायरी लेख को आप अपने उन सभी दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिन्हें भी प्यार में धोखा मिला है। आप चाहो तो इस पोस्ट की शायरी को अपने WhatsApp Status पर भी लगा सकते हो।