नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अंकित है और मेने यह लेख किसी की यादों में लिखा है। इस लेख में मेने तुम्हारी यादें शायरी लिखी है। जब भी हम किसी से सच्चा प्यार करते है और वह हम से कुछ समय के लिए भी दूर चला जाता है तो हमे उस की बहुत याद आने लगती है। इन्हे आने वाली यादों के ऊपर यह लेख है। अगर आपको भी अपनी प्रेमिका ( गर्लफ्रेंड) की याद आती है तो आपको यह Yaade Shayari लेख जरूर पढ़ना चाहिए।
इस लेख में हमने आपके साथ तुम्हारी यादें शायरी स्टेटस साझा किए है। जिन्हे आप अपनी प्रेमिका को दिखाने के लिए अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सकते हो।
तुम्हारी यादें शायरी | Tumhari yaadein shayari
अजीब जुल्म करती है यादे तुम्हारीयाद आकार दर्द दे जाती है।
ख्यालों का क्या हैआते है चले जाते हैंअसली दर्द तो यादें देती है।
किसी की यादों में नही लिखता हूँ,हाँ लिखता हूँ तो किसी की याद जरूर आती है....❤🌸✨💫
अपनी दास्तां मुझे याद आने लगती हैजब भी किसी के करीब होने लगता हूँ
प्यार भरा एहसास लिखा है।तुम तो पास नहीं पर तुम्हारी यादों को पास लिखा है।
सोचा -तुमसे बात करूं अपनी तकलीफे बताऊंपर फिर याद आया किहमारी तो बात ही नहीं होती।
प्यार तुझसे करते है तो,याद भी तेरी ही तो आयेगी।
इस कदर तन्हाई खाने लगी हमेफिर से तेरी याद आने लगी हमेइसलिए दरीचों को बंद किया हैबहती हुई हवा सताने लगी हमे
अब हिचकियाँ आती हैं, तोपानी पी लेते हैं..ये वहम छोड़ दिया है,कि कोई याद करता है..
बना कर छोड़ दिया हैतुमने अपनी यादोंका आदी , क्या तुम हसीन लोगइस तरह ही मोहब्बत का सिला देते हो
एक शक्स मुझे अपने यादों कागुलाम करके गयामेरी रातों की नींदों कोवो हाराम करके गया !!
वो लम्हे कभी नही भुलाए जातेजिन में वक़्त कमऔर यादें ज्यादा हो
बस एक शाम काहर शाम इंतिज़ार रहामगर वो शामकिसी शाम भी नहीं आई
ये जो हम खोए खोए रहते हैंइस में कुछ दख़्ल है तुम्हारा भी
यादों की एक शाम हो ।हम तुम साथ हो।फिर तुमसे प्यार की बात हो ।एक तो ऐसी भी मोहब्बत की शाम हो ।।।❤️
तेरी एक झलक पाने के लिएतरस जाता है मेरा दिलखुशनसीब है वो लोगजो रोज तुझे देखते है😊😊
बहुत याद आते हो …………..”तुम”दुआ करो मेरी याददाश्त चली जाये।।
याद तो बहोत आते हो तुमइसलिये ये दिल हर रोज धड़कता है
खूबसूरत यादें शायरी
एसी कोई बात नही होती जिसमे तेरा जीकर नहीं ,
येसी कोई रात नहीं जिसमे तेरी याद नहीं
जिंदगी में नहीं तो क्या
ऐसी एक सांस नहीं जो तेरे नाम नहीं.....
उदासियाँ इश्क की पहचान है,,,,
और यादें इश्क की जान है।
आती है हमे पल पल आपकी याद..
दिन हो या फिर चाहे हो रात।
हम भी क्या जुर्म कर बैठे,
उस को फिर से याद जो कर बैठे।
ख्यालों का क्या है
आते है चले जाते हैं
इलाज तो यादों का होना चाहिए😒।
किसी शाम मुझे भी याद कर लिया करो....
हम तो जिंदगी के हर पल में तुम्हे ही याद करते है।
उसको मेरी याद नहीं आती,
पर मुझे उसकी याद हर रोज आती है।
दूर रहने वालो ने ऐसा सिला दिया
अपनी यादों से हमे रुला दिया
इतना भी मतलबी ना हो
प्यार किसी का
जब चाहे याद किया
जब चाहा भुला दिया...!!
मुझे आशा है की आपने हमारे द्वारा लिखा गया तुम्हारी यादें शायरी लेख जरूर पूरा पढ़ा होगा। और आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तो और अपनी प्रेमिका के साथ जरूर शेयर करे। जिस से इस लेख का लाभ आपके दोस्त भी उठा सके।
हम इस तरह के लेख लिखते रहते है आप इस ब्लॉग में और भी किसी की याद शायरी लेख पढ़ सकते हो। यह शायरी लेख बहुत मजेदार होते है। इन शायरी को हम हमारी यादों के तौर पर लिखते है। किसी समय हमारी भी कोई गर्लफ्रेंड थी और उसे हम आप भी याद करते है।
यह भी पढ़े :-