Top 100+ तुम्हारी यादें शायरी | Tumhari yaadein shayari

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अंकित है और मेने यह लेख किसी की यादों में लिखा है। इस लेख में मेने तुम्हारी यादें शायरी लिखी है। जब भी हम किसी से सच्चा प्यार करते है और वह हम से कुछ समय के लिए भी दूर चला जाता है तो हमे उस की बहुत याद आने लगती है। इन्हे आने वाली यादों के ऊपर यह लेख है। अगर आपको भी अपनी प्रेमिका ( गर्लफ्रेंड) की याद आती है तो आपको यह Yaade Shayari लेख जरूर पढ़ना चाहिए। 


इस लेख में हमने आपके साथ तुम्हारी यादें शायरी स्टेटस साझा किए है। जिन्हे आप अपनी प्रेमिका को दिखाने के लिए अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सकते हो। 

तुम्हारी यादें शायरी | Tumhari yaadein shayari

tumhari yaade shayari



अजीब जुल्म करती है यादे तुम्हारी 
याद आकार दर्द दे जाती है। 

tumhari yaade shayari



ख्यालों का क्या है 
आते है चले जाते हैं 
असली दर्द तो यादें देती है।  

tumhari yaade shayari



किसी की यादों में नही लिखता हूँ,
हाँ लिखता हूँ तो किसी की याद जरूर आती है....❤🌸✨💫


अपनी दास्तां मुझे याद आने लगती है
जब भी किसी के करीब होने लगता हूँ



प्यार भरा एहसास लिखा है। 
तुम तो पास नहीं पर तुम्हारी यादों को पास लिखा है। 





सोचा -तुमसे बात करूं अपनी तकलीफे बताऊं 
पर फिर याद आया कि 
हमारी तो बात ही नहीं होती। 


प्यार तुझसे करते है तो,
याद भी तेरी ही तो आयेगी।  



इस कदर तन्हाई खाने लगी हमे
फिर से तेरी याद आने लगी हमे
इसलिए दरीचों को बंद किया है
बहती हुई हवा सताने लगी हमे



अब हिचकियाँ आती हैं, तो 
पानी पी लेते हैं..
ये वहम छोड़ दिया है,कि कोई याद करता है..


बना कर छोड़ दिया है 
तुमने अपनी यादों
का आदी , क्या तुम हसीन लोग 
इस तरह ही मोहब्बत का सिला देते हो


एक शक्स मुझे अपने यादों का 
गुलाम करके गया 
मेरी रातों की नींदों को 
वो हाराम करके गया !!



वो लम्हे कभी नही भुलाए जाते 
जिन में वक़्त कम 
और यादें ज्यादा हो 

बस एक शाम का 
हर शाम इंतिज़ार रहा
मगर वो शाम 
किसी शाम भी नहीं आई




ये जो हम खोए खोए रहते हैं
इस में कुछ दख़्ल है तुम्हारा भी




यादों की एक शाम हो ।
हम तुम साथ  हो।
फिर तुमसे प्यार की बात हो ।
एक तो ऐसी भी मोहब्बत की शाम हो ।।।❤️






तेरी एक झलक पाने के लिए 
  तरस जाता है मेरा दिल
खुशनसीब है वो लोग 
   जो रोज तुझे देखते है 
😊😊


बहुत याद आते हो …………..”तुम”
दुआ करो मेरी याददाश्त चली जाये।।


याद तो बहोत आते हो तुम 
इसलिये ये दिल हर रोज धड़कता है

खूबसूरत यादें शायरी



एसी कोई बात नही होती जिसमे तेरा जीकर नहीं ,
येसी कोई रात नहीं जिसमे तेरी याद नहीं
जिंदगी में नहीं तो क्या 
ऐसी एक सांस नहीं जो तेरे नाम नहीं.....


उदासियाँ इश्क की पहचान है,,,,
और यादें इश्क की जान है। 

आती है हमे पल पल आपकी याद..
दिन हो या फिर चाहे हो रात। 


हम भी क्या जुर्म कर बैठे,
उस को फिर से याद जो कर बैठे।  



ख्यालों का क्या है 
आते है चले जाते हैं 
इलाज तो यादों का होना चाहिए😒। 


किसी शाम मुझे भी याद कर लिया करो....
हम तो जिंदगी के हर पल में तुम्हे ही याद करते है। 

उसको मेरी याद नहीं आती,
पर मुझे उसकी याद हर रोज आती है। 


दूर रहने वालो ने ऐसा सिला दिया 
अपनी यादों से हमे रुला दिया
 इतना भी मतलबी ना हो 
प्यार किसी का
 जब चाहे याद किया 
जब चाहा भुला दिया...!!


मुझे आशा है की आपने हमारे द्वारा लिखा गया तुम्हारी यादें शायरी लेख जरूर पूरा पढ़ा होगा। और आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तो और अपनी प्रेमिका के साथ जरूर शेयर करे। जिस से इस लेख का लाभ आपके दोस्त भी उठा सके। 

हम इस तरह के लेख लिखते रहते है आप इस ब्लॉग में और भी किसी की याद शायरी लेख पढ़ सकते हो। यह शायरी लेख बहुत मजेदार होते है। इन शायरी को हम हमारी यादों के तौर पर लिखते है। किसी समय हमारी भी कोई गर्लफ्रेंड थी और उसे हम आप भी याद करते है। 

यह भी पढ़े :-

Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

और नया पुराने