New 170+ अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari Status

दोस्तों मोहब्बत की बाते तो सब करते है लेकिन सच्ची मोहब्बत आज के समय में लगभग खत्म सी हो गई है। लोगों की मोहब्बत अधूरी ही रहती है। लोग अब मोहब्बत में दिल नहीं दिमाक लगाते है। जिनकी मोहब्बत अधूरी रहती है उनके भी Adhuri Mohabbat Shayari पढ़ने का शौक होता है। आज के Shayari999.in मंच के इस लेख में हमने आपके साथ Adhuri Mohabbat Shayari साझा की है। अगर आपने भी किसी से दिल से सच्ची मोहब्बत की है और आपकी मोहब्बत भी अधूरी है तो आपको यह शायरी अवश्य पढ़नी चाहिए। 

अधूरी मोहब्बत शायरी का मजा आप तभी उठा सकते हो जब आप इस लेख की Adhuri Mohabbat Shayari, अधूरी मोहब्बत status को बिना समय गवाएं पढ़ना शुरू कर दो। हम आपको सलाह देते है कि आपको इस लेख की Adhuri Mohabbat 2 line भी पढ़नी चाहिए। यह 2 लाइन शायरी शॉर्ट और छोटी होती है जिन्हें पढ़ना और समझना आसान होता है। 

Adhuri Mohabbat Shayari | अधूरी मोहब्बत शायरी 

अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari Status



हमारी मोहब्बत अधुरी रही तो क्या हुआ। 
हम आज भी तुम्हारी उतनी ही फिखर करते है 
जितनी पहले करते थे।  

जब बिछड़ना था तुम्हें तो मिले ही क्यों थे
जब दूर जाना था तो पास आए ही क्यों थे। 

भुला देना मुझे
जैसे एक अधूरा ख्वाब हो। 
मोहब्बत अधूरी रही जैसे दो दिन का टाइम पास हो। 

अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari Status




मोहब्बत का रास्ता काली बिल्ली ने काटा है शायद...
जो इस रास्ते से गया मुकम्मल नही लौटा...!!

तड़प रहा हूं 
अधूरी मोहब्बत में। 

यकीन जानो ये महोब्बत इतनी भी आसान नहीं। 
काटो का रास्ता है और नंगे पैर चलना है। 

अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari Status



तुम मेरी खोई हुई वो किताब हो...!
जिसे में अब चाह कर भी पढ़ नहीं सकता।  

अधूरी कहानी पर खामोश 
होठों का पहरा है
हमारी मोहब्बत अधूरी है पर दर्द गहरा है। 

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
जिंदगी भर मोहब्बत को अधूरी मोहब्बत कहोगे।  

Adhuri Mohabbat Shayari 2 line

अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari Status



मोहब्बत छिनती कुछ नही....
बल्कि बहुत कुछ देती है चाहे दर्द हो, दुःख हो।

ना दिल देकर गए वो, ना पता देकर गए,
बस यूंही तड़पने की सजा देकर गए 
💔

छोटी सी ज़िन्दगी के भी बहुत अजीब फ़साने हैं,
मोहब्बत अधूरी रही, अब लगता है कि अपने भी दूर जाने वाले है।  
पीछा ही नहीं छोड़ती तेरी यादे। 
तुझे तो नहीं हुई लेकिन लगता है कि तेरी यादों को हम से मोहब्बत हो गई है। 



मुझे दो बार गलत समझा गया
जब मेरी शायरी को सच
और सच को शायरी समझा गया। 

किसी ने पूछा तड़पना क्या 
होता हैं.... मैने कहा मोहब्बत करके देख लो। 

अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari Status




रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे,
तेरे छोड़ के जाने के बाद भी तुझे ही दिल से चाहेंगे।  

एक सवाल है मेरा
बता दे कोई.........
अधूरी मोहब्बत को पूरा कैसे किया जाता है समझा दे कोई। 

तुम्हें चाह कर मालूम हुआ। 
दिल तोड़ने के लिए अधूरी मोहब्बत ही काफी है। 

अपने हंसने का  वो  जुर्माना भरा है हमनें,
अधूरी मोहब्बत में जैसे आग पर चलने का दर्द सहा है हमनें। 

Adhuri mohabbat shayari on life

अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari Status



हमने भी कभी मोहब्बत की थी।
हम आज उस मोहब्बत को अधूरी मोहब्बत के नाम से जानते है।  

सिर्फ मिले थे तुम!
काश..... मिल भी गए होते..💔

दिल टूटे 💔
ख्वाब अधूरे 🌙
यादें भारी 🥀
आँसू गहरे 🌊
इंतजार लंबा ⏳
सुकून कम 💭
तन्हाई साथी 🖤
रातें मुश्किल 😔
दिल खामोश 🤐
तुम कहाँ? ❓
ज़िंदगी से हारे नहीं हैं हम 💪,
बस मोहब्बत से बहुत कुछ सीख गए हैं 💔📖।

अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari Status



कैसे भुला दूँ उसे 
क्या हुआ अगर मोहब्बत अधूरी रही। 
हमने मोहब्बत तो सच्ची करी थी।  

तुम मौहब्बत अधुरी छोडने वाले क्या
जानोगे की मोहब्बत किस तरह निभाई जाती है।  


जिंदगी के कई सारे किस्से आज भी अधुरे हैं…
मोहब्बत में किए गए हर वादे अधूरे है। 

अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari Status



तड़प रहे है 
अधूरी मोहब्बत में। 

Adhuri mohabbat shayari in Hindi


महोब्बत अधूरी ,,
प्यार अधूरा ,,,🥀 लगता है कि हमारी जिंदगी भी अधूरी ही रहेंगी। 
अधुरी ही सही मगर…
मोहब्बत तो है। 

अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari Status



दिलों के बंधन में दूरियां नहीं गिनते,,
अधूरी मोहब्बत वाले फिर नहीं मिलते। 


मेरी मुहब्बत का आलम...
अधूरी मोहब्बत पर खत्म हुआ। 

हम अकेले ही ठीक है,
हमने देख लिया धोखा खाकर। 

हम राह देखते रह गए हमारी महोब्बत को ..!!💔
वह खुश थे किसी और के साथ।  

सच्चे प्यार करने वालो की कभी पूरी हुई ही नहीं। 
लोग उसे मोहब्बत कहते है। 

जिस शख्स को अत्यधिक चाहो , वही साथ छोड़ देता हैं। 
यह मोहब्बत है जनाब यहां मोहब्बत करने वाला ही दिल तोड़ देता है। 

मोहब्बत सिर्फ एक
बार होती है, और इंसान को बार बार रुलाती है। 


मैं उजड़ के बसा हूं बड़ी मुश्किल से…🥀
वरना मैं भी मोहब्बत कर बैठा था किसी से। 

वादा रहा भूल जाऊंगा तुम्हें
लेकिन मरने के बाद। 

मैं शायर नहीं था,
मुझे शायरी करना तो मोहब्बत ने सिखाया है। 


आदत इंसान को तबाह कर देती है। 
चाहे वह नशे की हो या मोहब्बत की। 

मौहब्बत तुमसे थी…
पर तुम समझ ही नहीं पाए मेरी मोहब्बत को। 

आपको कदर नही  
मोहब्बत की और हमने आपको जिंदगी बना रखा है।

बातें मोहब्बत की करते है। 
और मोहब्बत घंटा करते है। 

Adhuri mohabbat Shayari Status


तड़पाने के लिए तो एक शब्द ही काफी है 
जिसे लोग मोहब्बत कहते है। 
मालूम होते हुए भी लोग मोहब्बत के दर्द को सहते है। 

नींद भी नीलाम हो जाती है 
जब मोहब्बत अधूरी रह जाती है।  

चेहरे से करोगे मोहब्बत,
तो अधूरी मोहब्बत तो रहनी ही थी। 

बिछड़ कर भी हम उसकी ख़बर रखा करते हैं,
मोहब्बत अधूरी है हमारी पर हम आज भी उससे एक तरफा मोहब्बत किया करते है। 

उसका  
चले जाना भी जरूरी था 
हमें पता तो चला कि मोहब्बत में भी दर्द होता है। 


दिल टूटे 💔
ख्वाब अधूरे 🌙
हमारी मोहब्बत अधूरी, मोहब्बत में किए गए वादे अधूरे। 


अधूरी मोहब्बत मिली हमे तो हमारी नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी हमारी तो कितने सुकून से सोया करते थे।

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं।
अधूरी मोहब्बत में टूटे दिल भी एक दिन धड़कना छोड़ देते हैं। 

जो बिना मांगे जिंदगी में मिल जाए उसे दर्द कहते है। 
और जो इंसान को तड़पाए उसे मोहब्बत कहते। 


जब आपके मोहब्बत के दिन सही चल रहे होगे तब आपने मोहब्बत शायरी भी जरूर पढ़ी होगी। अब आपके अधूरी मोहब्बत के दिन चल रहे है आपके मोहब्बत के बुरे दिन चल रहे है तो आपने इस लेख की अधूरी मोहब्बत शायरी भी पढ़ी होगी। अगर आपको सच में शायरी पढ़ने का शौक है तो आपको इस लेख की Adhuri Mohabbat Shayari जरूर पसंद भी आई होगी। अगर आपको शायरी अच्छी लगी है तो आप अपने स्टेटस में भी लगा सकते हो।

अधूरी मोहब्बत क्या होती है? 
अधूरी मोहब्बत वह होती है जिसमें इंसान मोहब्बत तो करता है लेकिन उसे मोहब्बत मिल नहीं पाती है। इंसान की मोहब्बत जीवन भर चलती है। लेकिन वह अधूरी ही रहती है। आज के समय में ज्यादा तर मोहब्बत करने वालों की मोहब्बत अधूरी ही रहती है। अधूरी मोहब्बत दुःख दर्द भी देती है। जिस मोहब्बत में कपल बिछड़ जाए उसे ही अधूरी मोहब्बत कहते है। 

यह भी पढ़े :-


Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

और नया पुराने